करवा चौथ के दिन इतना महंगा हो चुका है सोना और चांदी

विदेशी बाजारों में तेजी के कारण पिछले सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 584 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 2349 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा हो गया. वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 25.22 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ सप्ताहांत में 1792.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 

साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 25.7 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 1792.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी का हाजिर हाजिर भाव आज 1.03 डॉलर की तेजी के साथ 24.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 

पिछले हफ्ते वैश्विक बाजार की मजबूती ने घरेलू बाजार की चाल तय की। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में वीकेंड पर सोना 584 रुपये की तेजी के साथ 47797 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 562 रुपये की तेजी के साथ 47668 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. 

स्थानीय स्तर पर चांदी भी 2349 रुपये की तेजी के साथ 65620 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी की मिनी 2343 रुपये की तेजी के साथ 65786 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Post a Comment

0 Comments