यूपी में बिजली संकट पर सीएम योगी की आज बड़ी बैठक

लखनऊ। कोयले की किल्लत से उत्तर प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है. सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीण इलाकों में हो रही है। गांवों में 15 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोयले के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. वहीं आज सीएम योगी बिजली व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. 

जिसमें राज्य भर के सभी आयुक्त, एडीजी विजिलेंस, सभी डीएम शामिल होंगे. सीएम योगी यूपीपीसीएल की सभी डिस्कॉम के सभी मुख्य अधिकारियों, एमडी से बात करेंगे. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर साढ़े तीन बजे होगी। कोयले की कमी के कारण यूपी में आठ बिजली संयंत्र बंद हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments