
गुना। बमोरी क्षेत्र के गांव खेजराबाबा में सर्पदंश से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. दुखद बात यह है कि उक्त महिला 7 माह की गर्भवती थी। जिससे महिला के साथ उसके गर्भ में पैदा हुए बच्चे की भी मौत हो गई।
घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। परिजनों को जैसे ही पता चला कि महिला को सांप ने काट लिया है, उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय वे महिला को गांव बरखेड़ी ले गए. यही देरी महिला की मौत का कारण बनी और अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई।
0 Comments