मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 5,726 नए मामले

मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,726 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 24,42,224 तक पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में से 15 विदेशों से आये लोग है और 5,711 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इस अवधि में इस महामारी से 84 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 28,576 हो गया है।

देश में पिछले 24 घंटों में 5607 और मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी मिल गई है। अभी तक 23,40,390 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। मलेशिया में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 73,258 है, जिनमें से 584 गहन चिकित्सा विभाग में और 305 सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
मलेशिया में मंगलवार को 1,81,160 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही 77.8 फीसदी को कोरोना का पहला टीका और 73.6 फीसदी को दोनों टीके लग चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments