झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

संभल। झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है। गुन्नौर क्षेत्र में बीते यह तीसरी मौत होना बताया जाता है।

गुन्नौर क्षेत्र में संचालित एक नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनो में कोहराम मचा है। परिजनो ने महिला की मौत के लिए नर्सिंग होम के डॉक्टरो पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। 

महिला की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। क्षेत्र के लोगो का आरोप है कि गुन्नौर क्षेत्र में सप्ताह भर के भीतर तीन मौते हो जाने के बावजूद भी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कुंम्भकरण की नींद सोया है। आरोप है कि स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से जनपद मे अवैध रूप से नर्सिंग होम, निजि क्लीनिक चलाये जा रहे हैं। 

गुन्नौर मे झोलाछाप डॉक्टर खुले आम मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग है कि इन हादसों को लेकर भी सोया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तरह हो रही मौतों के मामलों को लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है।

Post a Comment

0 Comments