देर रात भाजपा जिलाध्यक्ष के घर पर हुआ धमाका!

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार देर रात हुए विस्फोट से नैनीताल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर में हड़कंप मच गया है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हीरानगर स्थित आवास पर मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जोरदार धमाका हुआ। इससे घर का मुख्य द्वार, दरवाजे और खिड़कियां टूट गई हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार सुबह डीआईजी नीलेश आनंद भरणे विस्फोट के बाद निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला भी उनके आवास पर पहुंचे। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी धीरज सिंह गरब्याल ने कहा कि विस्फोट के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा. जांच में फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात साढ़े तीन बजे जोरदार धमाका हुआ. जिससे घर की खिड़कियां और दरवाजे उखड़कर गिर गए। एक कमरे की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। 

मामले की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह मौके पर पहुंची। 

Post a Comment

0 Comments