सामंती आतंक का नमूना था जोगा मुसाहिब में दलितों का सामूहिक हत्याकांड: अफजाल

बुलबुल पाण्डेय

गाजीपुर। सामंती ताकतो ने दलितों की भावनाओं को कुचलकर जनपद मे यह कांड किया था जिसे दलित समाज सदैव याद रक्खेगा बहुजन समाज पार्टी कुर्बानी देने वाले परिवारो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अनवरत खडी रहेगी. यह बातें बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने जोगा मुसाहिब गांव मे एक साथ हुई 4 दलितो की हत्या की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि जब बसपा कार्यरता आन्दोलन की तैयारी कर रहे थे उस समय सामंती ताकतो ने दलितो की हत्या कर उनको हतोत्साहित करने का कुचक्र रचा गया. पूरी पार्टी हमेशा चारो दलितो को शहीद का दर्जा देने की मांग करती रहेगी.

इस कार्यक्रम में मौजूद बसपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि सरकार की मंशा जो भी हो  बसपा कार्यकर्ता पीड़ित परिवारो का हर संभव सहयोग करता रहा. श्री कुशवाहा पूर्व विधायक भी रहे है और मौजूदा समय मे जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रबल दावेदार भी है.

बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मंडल कमीसन (पिछड़े वर्ग) की रिपोर्ट लागू कराने के लिए किए गए 15 सितंबर 1990 के आंदोलन में मरे हुए के 4 लोगों स्व शिवबली राम स्व रामप्यारे राम स्व.कमलेश राम स्व धर्मराज राम  की शहादत दिवस  दिनांक 15 सितंबर को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला कार्यालय गाज़ीपुर में शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया. 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा.विनोद कुमार मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुबोध राम पूर्व एम एल सी , मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल ,अध्यक्षता बूझारत राजभर जी मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती संचालन सिपाही राम गोंड जिला महासचिव गाज़ीपुर आदि सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments