नगर निगम कोरोना वारियर्स को महापौर ने किया सम्मानित

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण काल में शहर की जनता को उत्कृष्ट सेवायें निरन्तर उपलब्ध करायी गयी है। यह कार्य नगर निगम लखनऊ में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की सहायता से सम्भव हो सका जिनके द्वारा विशेष रूप से संक्रमित क्षेत्र/कन्टेनमेंट जोन में सफाई व्यवस्था, सैनीटाइजेशन, बैरिकेडिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। इस दौरान कोविड से हुई मृत्यु के पश्चात बैकुंठधाम (भैसाकुंड) व गुलालाघाट में शवदाह के कार्यो को विपरीत परिस्थितियों में पूर्ण किया गया। इसके अतिरिक्त कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जरूरतमदों को भोजन वितरण का उल्लेखनीय कार्य भी नगर निगम लखनऊ द्वारा किया गया। उक्त कार्य में संलग्न रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुक्रवार को प्रथम चरण में नगर निगम मुख्यालय स्थित त्रिलोकनाथ हाल में एक समारोह मा. महापौर संयुक्ता भाटिया ने आयोजित कर सेवारत कर्मचारियों को अंगवस्त्र, प्रशस्ती पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि नगर निगम कर्मियों की मेहनत से आज निगम की दिशा और दशा दोनों में ही अभूतपूर्व सुधार हुआ है, कोरोना काल मे नगर निगम कर्मियों ने अपने कार्य से जनता में मध्य सम्मान का स्थान प्राप्त किया जिसकी प्रशंसा आज लखनऊ के हर व्यक्ति कर रहा है। 

महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि हमारे नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए पीड़ित बंधुओं की जो सेवा की है वह शब्दों में वर्णन करना कठिन है, इसे अंतः करण से ही समझा जा सकता है। हम केवल वेतन भोगी नहीं, कर्तव्यनिष्ठा से प्रतिबद्ध है। नगर निगम परिवार का यह नया परिचय सारे समाज के लिए बहुत ही प्रेरक रहा है। इस सेवा में जहां जैसी आवश्यकता थी, वहां वैसी सेवा की। इसमें कोई भेदभाव नहीं किया।
महापौर ने याद करते हुए बताया  कि ऐसे कठिन समय में समस्त सफाई कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लखनऊ की जनता से आवाहन किया था वह एक दिन सब मिलकर सम्मान दिवस मनाए, समस्त लखनऊ की जनता ने मेरे आहवाहन को स्वीकार करते हुए हमारे समस्त स्वच्छता कर्मचारियों को जब वह प्रातः जब उनके द्वार पर कूड़ा उठाने के लिए, सफाई करने के लिए पहुंचे तो उनपर पुष्पवर्षा कर, आरती उतारकर उनका सम्मान किया था, उनका उत्साहवर्धन किया था उनके मनोबल को बढ़ाया, इसके लिए मैं लखनऊ की जनता का आभार प्रकट करती हूं । इस करुणा के कालखंड में हमारे लखनऊ नगर निगम परिवार का एक नया परिचय कर्तव्य, परिश्रम, साहस और सहयोग का एक साथ दर्शन हुआ है।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि *नगर निगम में अपनी क्षवि को बदल कर कार्य करने वाली छवि को उभारा है। हमारे कर्मियों की मेहनत का भी परिणाम है कि लखनऊ ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर विजय प्राप्त की। तभी कर्मियों ने अपनी मेहनत से यह बता दिया कि सेवा ही हमारे नगर निगम का मूलमंत्र है।आज आपको सम्मानित करके मैं स्वयं गौरवान्वित हो रही हूं।
महापौर ने आगे कहा कि विवेकानंद जी कहते है कि मनुष्यों की सेवा प्रभु की सेवा होती है और कोरोना में अतुलनीय कार्य लखनऊ वासियो की सेवा करके आपने यह सिद्ध कर दिया कि आपने प्रभु की सेवा की है। आप अपनी जान की परवाह किये बिना ही जहाँ लोग जाने से कतराते थे उन संक्रमित परिवारों एवं मोहल्लों से कूड़ा उठाया, सैनिटाइजेशन का कार्य किया, रेड जोन में उन परिवारों के यहाँ से भी कूड़ा उठाया जहां स्वयं उनके परिवार के लोग ही नहीं जाते थे, निश्चित रूप से नगर निगम कर्मी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र है। ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले आप सभी कोरोना योद्धाओं को बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद जताती हूँ।
महापौर ने आगे कहा कि कोरोना माहमारी में कार्य करने वाले समस्त नगर निगम कर्मचारियों का सम्मान उनके जोन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर किया जाएगा।
प्रथम चरण में सम्मानित होने वाले विभाग का नाम क्र.सं. कर्मचारी का नाम पदनाम
स्वास्थ्य विभाग जोन-1 1 श्री जुबैर अहमद सफाई सुपरवाइजर
स्वास्थ्य विभाग जोन-1 2 श्री संजय कुमार पुत्र श्री होली सफाई सुपरवाइजर
स्वास्थ्य विभाग जोन-1 3 श्री रितेश कुमार बाल्मीकि सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-1 4 श्री चन्दन सफाई सुपरवाइजर
स्वास्थ्य विभाग जोन-2 5 श्री राजा पुत्र श्री राजाराम सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-2 6 श्री सुजीत पुत्र श्री राम कुमार सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-2 7 श्री आनन्द पुत्र नन्हें सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-3 8 श्री रूपेन्द्र भास्कर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-3 9 श्री प्रवीन कुमार सफाई सुपरवाइजर
स्वास्थ्य विभाग जोन-4 10 श्री प्रवीन कुमार सफाई एवं खाद्यय निरीक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-4 11 श्री पंकज शुक्ला सफाई एवं खाद्यय निरीक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-4 12 श्री देवी शंकर दूबे कर निरीक्षक श्रेणी-2
स्वास्थ्य विभाग जोन-4 13 श्री अमर नाथ वमा द्वितीय श्रेणी लिपिक
स्वास्थ्य विभाग जोन-4 14 श्री करन चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी कार्य पर्यवेक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-4 15 श्री कमल कुमार पुत्र अच्छे लाल कार्य पर्यवेक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-4 16 श्री राजकुमार पुत्र सुन्दर लाल कार्य पर्यवेक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-5 17 श्री मुन्ना पुत्र श्री शिव कुमार सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-5 18 श्री अजय भारती पुत्र श्री रामती सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-5 19 श्री सुमित पुत्र स्व0 कैलाश सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-6 20 कु0 अन्दलीब ज़हरा राजस्व निरीक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-6 21 श्री नरेश पुत्र स्व0 गणेश सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-6 22 श्री संतोष पुत्र स्व0 गोमती सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-6 23 श्री सुशील कुमार पुत्र श्री मोती लाल सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-7 24 श्री आशीष बाजपेई सफाई एवं खाद्यय निरीक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-7 25 श्री धीरज पुत्र श्री शमशेर सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-7 26 श्रीमती सुनीता पुत्री श्री बचान सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-7 27 श्री अशोक कुमार पुत्र श्री मुलहे सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-7 28 श्री रमेश चन्द्र पुत्र श्री छोट्टन सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-7 29 श्रीमती माया पत्नी श्री रज्जन सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-8 30 श्री सुमित सफाई एवं खाद्यय निरीक्षक
स्वास्थ्य विभाग जोन-8 31 श्री रजोल पुत्र श्री दुर्गादीन सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-8 32 श्री बब्लू पुत्र श्री राम किशन सफाई कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग जोन-8 33 श्री अनिल कुमार पुत्र श्री काली प्रसाद सफाई कर्मचारी
अभियन्त्रण जोन-1 34 श्री किशोरी लाल अवर अभियन्ता
अभियन्त्रण जोन-1 35 श्री सतीश कुमार रावत सहायक अभियन्ता
अभियन्त्रण जोन-2 36 श्री अशोक कुमार यादव सहायक अभियन्ता
अभियन्त्रण जोन-2 37 श्री समीर दास द्वितीय श्रेणी लिपिक
अभियन्त्रण जोन-3 38 श्री विनोद कुमार पाठक अवर अभियन्ता
अभियन्त्रण जोन-3 39 श्री केशव प्रसाद मेट
अभियन्त्रण जोन-3 40 श्री रूप लाल बेलदार
अभियन्त्रण जोन-4 41 श्री विकास सिंह अवर अभियन्ता
अभियन्त्रण जोन-4 42 श्री शिवानन्द अर्दली
अभियन्त्रण जोन-5 43 श्री उमेश पाल सिंह अवर अभियन्ता
अभियन्त्रण जोन-5 44 श्री हिमांशू सावन्त प्रथम श्रेणी लिपिक
अभियन्त्रण जोन-5 45 श्री सुधीर कुमार द्वितीय श्रेणी लिपिक
अभियन्त्रण जोन-5 46 श्री मो0 शमशाद चपरासी
अभियन्त्रण जोन-6 47 श्री रजनीश कुमार अवर अभियन्ता
अभियन्त्रण जोन-6 48 श्री बजरंगी दीक्षित मेट
अभियन्त्रण जोन-8 49 श्री अरविन्द विश्वकर्मा द्वितीय श्रेणी लिपिक
अभियन्त्रण जोन-8 50 श्री अशोक कुमार, बेलदार बेलदार
आर0आर0 विभाग 51 श्री रविन्द्र प्रताप सिंह सुपरवाइजर
आर0आर0 विभाग 52 श्री पंकज अवस्थी सुपरवाइजर
मुख्य विभाग 53 श्री अतहर हुसैन आशुलिपिक
मुख्य विभाग 54 श्री राहुल कुमार कनौजिया द्वितीय श्रेणी लिपिक
मुख्य विभाग 55 श्री प्रेम नाथ द्वितीय श्रेणी लिपिक
मार्ग प्रकाश विभाग 56 श्री प्रदीप कुमार बाजपेई पोर्टर
स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय 57 श्री मो0 जुनैद द्वितीय श्रेणी लिपिक
स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय 58 श्री अनिल कुमार वैक्सीनेटर
महानगर कल्याण मण्डप 59 श्री देवेश कुमार अवस्थी कम्प्यूटर

Post a Comment

0 Comments