सोना 122 और चांदी 121 रुपये चमकी

मुंबई। विदेशी बाजारों गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निलकने से घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 122 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 121 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर 1784.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा भी 0.15 प्रतिशत गिरकर 1789.40 डॉलर प्रति औंस रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय स्तर पर मांग तेज होने से वैश्विक बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में नहीं दिखा। इस दौरान सोना 122 रुपये चढ़कर 47030 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 94 रुपये बढ़कर 47041 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 121 रुपये महंगी होकर 63420 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 108 रुपये बढ़कर 63671 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

Post a Comment

0 Comments