
उरई। नगर के चन्दकुआँ स्थित जिओ स्टोर में आग लगने से स्टोर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल व स्थानीय पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्दकुआँ स्थित भूतेश्वर मंदिर के सामने जिओ स्टोर में दिन शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते अचानक से आग लग गयी। जैसे ही आग की लपटें स्टोर के बाहर निकलते हुए देखीं तो हड़पम्प मच गया और आनन फानन में जिओ स्टोर के मालिक गौरव अग्रवाल भागते हुए पहुंचे और दमकल बिभाग एवं पुलिस को घटना की सूचना दी।
जब तक दमकल बिभाग घटना स्थल पर पहुंचता तब तक आग ने जिओ स्टोर में रखा सारा सामान जलाकर खाक कर दिया। जिस पर गौरब अग्रवाल का कहना है कि स्टोर में इन्वर्टर बैटरी स्टेपलाइजर एल सी डी सहित मोबाइल सिम कार्ड रखे हुए थे वो सभी सामान जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और आग बुझने के उपरांत टेक्नीकल टीम द्वारा हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सुरक्षा को दृष्टिगत देखते हुए स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
0 Comments