
नई दिल्ली। गुजरात के राधनपुर शहर में एक दुकान में बैठे ग्राहक की जेब में मोबाइल ब्लास्ट हो गया. जेब में रखे मोबाइल से धुंआ निकलता देख ग्राहक ने जेब से मोबाइल निकालकर नीचे फेंक दिया।
इसके बाद पैर पकड़कर दुकान से बाहर निकाल दिया। मोबाइल से धुंआ निकलता देख लोग डर गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मोबाइल फटने से पहले ही रामचंद ने मोबाइल को पैर से दुकान के बाहर रख दिया। राधनपुर में मानसी मोटर गैराज नाम की एक दुकान है। ग्राहक रामचंदभाई ठाकोर सुबह करीब नौ बजे यहां पहुंचे थे। रामचंदभाई दुकान मालिक पप्पूभाई ठक्कर से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोबाइल से धुआं निकलते देखा। बिना देर किए रामचंद ने जेब से मोबाइल निकाल कर फेंक दिया।
राधनपुर :
— Janak Dave (@dave_janak) August 27, 2021
जेब में रखा स्मार्ट फोन अचानक से जलने लगा।
फोन के मालिक की सतर्कता से बची जान।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद। pic.twitter.com/lPuTmcuuIK
मोबाइल में आग लगने से दुकान के कर्मचारी भाग निकले। हालांकि इस दौरान रामचंदभाई ने मोबाइल को पैर से दुकान के बाहर फेंक दिया। इसके बाद मोबाइल फट गया। समय पर दुकान से मोबाइल फेंके जाने से किसी को चोट नहीं आई।
0 Comments