
कानपुर। अफगानिस्तान में फंसी कानपुर की लड़की की हिंदुस्तान वापस लाने के लिए माँ ने प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगायी है। लड़की की माँ ने बताया कि 2013 में मुम्बई में रहते हुए एक अफगानिस्तानी लड़के से प्रेम प्रसंग के चलते शादी की गयी थी।
युवक शादी के बाद ही लड़की को लेकर अफगानिस्तान चला गया था। पीड़िता की माँ का आरोप है अफगानिस्तान में बंधक बनाकर कर मारपीट कर रहा है। पीड़ित की माँ के मुताबिक़ मुम्बई निवासी आरोपी ने उनकी बेटी को अफगानिस्तान ले जाकर बेचा दिया है। पीड़िता की माँ ने युवक पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। पूरा मामला थाना बाबूपुरवा क्षेत्र के बगाही का है।
0 Comments