ठाकुरद्वारा में नालों की सफाई में 'भ्रष्टाचार' का आरोप, DM ने दिए जांच के आदेश

मुरादाबाद। मुरादाबाद में 2 दिन से हल्की से माध्यम बारिश हो रही है।  जिले के ठाकुरद्वारा में यह हलकी बारिश भी लोगों के लिए मुसीबत बनती दिख रही है। शहर के छहराहा, मेन मार्केट, मोहल्ला दर्जियाँ, मोहल्ला बड़ा बाजार, हाजी नगर, कलेण्डर वाली मस्जिद के पास आदि मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गए। 

00

यह जल भराव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। मामले में बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष व नामित सभासद शिवेंद्र गुप्ता आगे आए। उन्होंने हमें बताया कि- डीएम साहब से शिकायत की गयी है। यहां नालों की सफाई में भ्रष्टाचार हुआ है, लीपापोती की गयी है। शासन से भी शिकायत कर जांच करवाऊंगा। 

जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। 

आपको बता दें कि बुधवार 14 जुलाई को भी कुछ देर की बारिश से शहर में इसी तरह जल भराव हो गया था। यूपीयूकेलाइव ने खबर चलाकर पालिका प्रशासन की आंखें खोलने की कोशिश की थी। इसके बाद मौसम विभाग ने भी बारिश की सम्भावना जताई थी। लेकिन शहर को जल भराव से बचाने के प्रबंध नहीं किए गए। फ़िलहाल नागरिक इस जलभराव से ही गुज़र कर जाने को मजबूर हैं। शहर में कई जगहों पर कूड़ा भी फैला हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments