भगवान भी नहीं चाहेंगे कि किसी की जान जाए: CM धामी

देहरादून। कोरोना संकट के बीच इस साल कांवड़ यात्रा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था की बात है और भगवान भी नहीं चाहेंगे कि किसी की मौत हो.

दरअसल, कांवड़ यात्रा में कई राज्यों से श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और गंगाजल लेने हरिद्वार और ऋषिकेश जाते हैं. कोरोना महामारी को लेकर संशय बना हुआ है कि इस साल यात्रा निकाली जाएगी या नहीं।

हालांकि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने इस साल के लिए कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला किया था, लेकिन पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार ने इस पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है।

Post a Comment

0 Comments