प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को चुकानी होगी भारी कीमत: CM योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार राज्य के 24 करोड़ लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य की सुरक्षा भंग करने वालों को किसी भी हाल में छूट नहीं दी जा सकती, इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने गोरखपुर में नगर निगम की 94 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 370 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के अवसर पर कहा कि हम सभी को विकास के साथ-साथ सुरक्षा के प्रति भी निरंतर जागरूक रहना होगा. सुरक्षा के प्रति थोड़ी सी जागरूकता कई लोगों की जान बचा सकती है।

उन्होंने कहा कि ह्यूमन इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दो षड्यंत्रों का पर्दाफाश हुआ है. मूक बधिर बच्चों के जेहादी धर्मांतरण से राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगाने का षडयंत्र किया जा रहा था। इसमें पकड़े गए लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

Post a Comment

0 Comments