आज आएगा CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

नई दिल्ली।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज दोपहर 2 बजे 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस नतीजे को जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की समय सीमा दी थी। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।

बोर्ड की ओर से दिए गए मापदंड के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है. अंकन योजना के अनुसार 10वीं और 11वीं कक्षा में 5 में से 3 विषय जिनमें विद्यार्थियों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनका चयन परिणाम तैयार करने के लिए किया जाएगा। वहीं, कक्षा 12वीं की यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर इसे तैयार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments