
नई दिल्ली। तेल कंपनियां हर महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। टैक्स अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है और एलपीजी की कीमतें उसी के अनुसार बदलती रहती हैं। इस महीने देश की तेल विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, 19 किलो के सिलेंडर में 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।
0 Comments