अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने जनसुनवाई में सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

दानिश उमरी
आगरा।
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष  अशफाक सैफी के द्वारा शुक्रवार को सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।  

बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि आयोग की मंशा है कि सबको न्याय मिले, किसी के साथ भेदभाव न हो एवं तुष्टीकरण किसी का न हो। आयोग का पूरा प्रयास रहेगा कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षित किया जाये।

उन्होंने उप निदेशक, अल्पसंख्यक को निर्देशित किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति को भी लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाये जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 से हुई है। साथ ही उप निदेशक, अल्पसंख्यक को निर्देशित किया कि मदरसों का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाये। 

उन्होंने जनपद में मदरसों की संख्या एवं मदरसों में नियुक्त शिक्षकों की संख्या व मदरसों में पढ़ रहे बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रबंधक को पत्र प्रेषित किया जाय कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाये अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मदरसों को चिन्हित किया जाये जो फर्जी तरीके से बच्चों को दिखाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहें हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। 

अध्यक्ष ने उप निदेशक, अल्पसंख्यक को निर्देशित किया कि अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों को अभी तक किन-किन योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इसका भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत् आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ए0सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया कि अल्पसंख्यक बस्तियों में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैम्प लगाया जाये तथा इसकी सूचना उन्हें भी उपलब्ध करायी जाये। इसके साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को कोविड-19 के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिये।
अध्यक्ष ने नगर-निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि अल्पसंख्यक समुदाय की बस्तियों में भी विकास कार्य कराया जाये। उन्होंने टोरंट के अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 के कारण समाज के जिन गरीब वर्ग के लोगों द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं कर पाये हैं तो उनसे किस्तों में बिजली बिल लिया जाये।
बैठक से पूर्व मा0 अध्यक्ष ने सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Post a Comment

0 Comments