
हरिद्वार। अकोड़ा खुर्द गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे गाने को लेकर स्थानीय युवकों और बारातियों के बीच मारपीट हो गयी. लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक बाराती की मौत हो गई। जबकि पांच घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली के अकौड़ा खुर्द गांव निवासी अतर सिंह की बेटी की शादी बुधवार को हुई थी. बरात कलियार थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पांडा गांव से आया था. बताया गया कि घुचरधी के दौरान जब बारात लड़की के घर के पास पहुंची तो यहां कुछ स्थानीय युवक भी नाचने लगे.
इस दौरान गाना बजाने को लेकर डीजे वाले से उसकी बहस हो गई। आरोप है कि इस पर युवकों ने डीजे वादक की पिटाई कर दी। पिटाई से वह घायल हो गया।
0 Comments