पुष्पक एक्सप्रेस में यात्रियों के दो गुटों में मारपीट

कानपुर। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सीट को लेकर युवकों के बीच विवाद हो गया। गालीगलौज के बाद दोनों गुटों में बेल्ट चलने लगीं। कोच में सवार एक महिला ने रेलवे कंट्रोल को मैसेज किया तो कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी ने मारपीट बवाल करने वाले चार युवकों को उतार लिया। मुकदमा लिखने के बाद चारों को जेल भेज दिया। इस चक्कर में ट्रेन समय से 15 मिनट लेट हो गई।

छिवीपुर,मौरावां,उन्नाव निवासी हलीम,रेहान फरीद अली मुंबई से कानपुर आ रहे थे। ये तीनों एस-4 कोच में सवार थे। इस कोच में ही नसड़ा, नर्वल निवासी सुमित सिंह और उसके साथी सफर कर रहे थे। टॉयलेट जाने के दौरान हलीम का पैर सुमित के लग गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बाद में मारपीट होने लगी। जीआरपी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल पर चारों को उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Post a Comment

0 Comments