पुलिया के नीचे मिली अधेड़ की लाश, सिर में चोट के निशान

राकेश पाण्डेय

लखनऊ। गोरखपुर में चौरीचौरा थाना क्षेत्र में सुबह पुलिस को एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सोनबरसा फुटहवा इनार के सरैया बाइसी नाला के पास से शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी। 

युवक के सिर में चोट के निशान मिले हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को फेंक दिया गया होगा। जबकि पुलिस इस मामले में दुर्घटना मान रही है। सोनबरसा फुटहवा इनार के सरैया बाइसी नाला के पास आज सुबह शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो कुछ दूरी पर पुलिया के पास पुलिस को एक जोड़ी चप्पल और प्लास्टिक की ग्लास मिली। जबकि मृतक की जेब से मात्र 30 रुपए नगद के अलावा अन्य कुछ नहीं मिला। जबकि उसके सिर में  चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वह शराब पीकर नशे में गिर गया होगा,जिससे उसकी मौत हो गई। 

जबकि आसपास के ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि सोनबरसा फुटहवा इनार सरैया बाइसी नाला पुलिया के पास अज्ञात शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति शराब का आदी लग रहा है शराब के नशे में रोड के किनारे लधु शंका करते समय पुलिया के पास नीचे गिर गया होगा जिससे उक्त व्यक्ति के सर में चोट आ गई और उसकी मृत्यु हो गई होगी लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्यों का पता चल पाएगा कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु किन कारणों से हुई है। अभी 3 दिनों तक है उक्त लाश को संरक्षित कर पहचान हेतु रखा जाएगा जिससे उक्त व्यक्ति की शिनाख्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments