अखिलेश को पेश की गई गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में पेश दुआओं भरी चादर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शनिवार को गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, रहमतुल्ला अलैह, के दरबार में पेश दुआओं भरी चादर पेश की गई जिसे उन्होंने बड़ी अकीदत और सम्मान के साथ ग्रहण किया।

ख्वाजा साहब के दरबार में छत्तीसगढ़ प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने चादर पेश करते हुए अखिलेश यादव की लम्बी उम्र, उनके दुबारा मुख्यमंत्री बनने तथा उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए दुआ की थी।

इस अवसर पर तनवीर अहमद, डॉ0 फरहान, मोहम्मद इरफान मंसूर, मोहम्मद नादिर (प्रधान), मोहम्मद शोएब की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments