बारिश को तरसते पश्चिम यूपी में बारिश की दस्तक, जानिए कहां-कहां बरसेंगे बादल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़ी हैं। 

मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी जानकारी के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़े. 

सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच, सीतापुर, गोरखपुर और शाहजहांपुर में बारिश रिकॉर्ड की गई. विभाग ने 18 जुलाई को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है, जबकि 19 जुलाई और 20 जुलाई को राज्य में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

फ़िलहाल मुरादाबाद मंडल में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं माध्यम बारिश हो रही है। 

Post a Comment

0 Comments