मेडिकल प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण खत्म करना ओबीसी समाज के प्रति घोर अन्याय : अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण लागू किये बिना मेडिकल एंट्रेंस नीट की परीक्षा कराना ओबीसी समाज के साथ घोर अन्याय है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कॉलेजों में नीट के तहत होने वाले दाखिले में ओबीसी समाज को आरक्षण से दूर रखा जा रहा है। मैं पूछता हूं क्या कारण है, आखिर क्यों इसे सरकार इसे लागू करने से बच रही है, क्यों OBC समुदाय से इनती नफरत की जा रही है?

लल्लू ने कहा कि ’ऑल इंडिया फैडरेशन फॉर अदर बैकवर्ड क्लासेज’ के आंकड़े बताते हैं कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में OBC आरक्षण के लागू नहीं होने के कारण 2017 के बाद से कुल 11,000 से अधिक सीटें ओबीसी छात्रों को गंवानी पड़ी। लेकिन, सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार बस अपने सिंहासन के मजे लूट रही है और अपनी जिम्मेदारियों को किनारे रख हमारे OBC भाई-बहनों का हक खा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में OBC के लिए 27 फीसदी के आरक्षण की मांग को सरकार अपनी जूती के नीचे कुचलने का काम कर रही है। ये लोग OBC समाज को पूंछ खींचने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं कर रहे हैं। सरकार को OBC समुदाय पर भरोसा दिखाना चाहिए और उन्हें उनका हक देना चाहिए।

लल्लू ने ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाते हुये कहा  कि छम्म्ज् परीक्षा में  ओबीसी आरक्षण लागू कराने की मांग का समर्थन करती है और इस लड़ाई को काँग्रेस पुरजोर तरीके से लड़ेगी।

Post a Comment

0 Comments