
बांदा। जिला मुख्यालय के कोतवाली अन्तर्गत मौहल्ला चमरोडी़ में दिल दहला देने वाली लोमहर्षक घटना हुई। सोमवार देर रात तंत्रमंत्र के चक्कर में पड़ोसी युवक ने 5 वर्षीय बालिका की हत्या कर दी।पुलिस नें इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल कल देर रात तक बच्ची के घर न लौटने पर जब परिजनों ने खोजबीन शुरु की तो पड़ोसी युवक के घर के बाहर नाली में बेटी का खून से लथपथ शव देख कोहराम मच गया।
मोहल्ला वासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी अभिनंदन ने भी मामले की जानकारी ली। अभी तक इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मां की तहरीर पर पुलिस ने पहले अपहरण का मामला दर्ज किया था।
बांदा शहर निवासी चुन्न वर्मा की 10 दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसकी पांच वर्षीय बेटी आरती सोमवार दोपहर दो बजे अचानक लापता हो गई। मां माया वर्मा ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस पर कालू कुआं पुलिस चौकी और कोतवाली को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सभी घरों में बच्ची को खोजा पर वो कहीं नहीं मिली थी।बाद में सुबह नाली में शव पाया गया।
0 Comments