मुनव्वर राना बोले- योगी दोबारा सीएम बने तो छोड़ दूंगा यूपी

लखनऊ। शायर मुनव्वर राणा ने शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ओवैसी यूपी में मुसलमानों के वोट बांटने आए हैं.

मुनव्वर राणा ने कहा कि अगर ओवैसी की वजह से बीजेपी राज्य में जीतती है और योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनते हैं तो मैं यूपी छोड़कर कोलकाता लौट जाऊंगा. मुनव्वर राणा का कहना है कि यूपी में मुसलमानों का वोट बंट जाता है.

ओवैसी यूपी में आकर यहां के मुसलमानों को बरगला रहे हैं. इस तरह वह मुसलमानों के वोट बैंक को बांटकर बीजेपी की मदद कर रहे हैं. ऐसे में अगर बीजेपी ओवैसी के सहारे राज्य में जीत हासिल करती है और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं यूपी छोड़कर वापस कोलकाता चला जाऊंगा.

Post a Comment

0 Comments