एम्स में चार दिन से इंजेक्शन खत्म ब्लैक फंगस के मरीजों की फजीहत

एम्स में चार दिन से इंजेक्शन खत्म ब्लैक फंगस के मरीजों की फजीहत

भोपाल (DVNA)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में चार दिन से ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन-बी नहीं है। इसके कारण मरीजों की फजीहत हो रही है। एम्स में ब्लैक फंगस के 20 मरीज भर्ती हैं। इसके परिजनों ने इंजेक्शन नहीं होने पर आपत्ति जताई है।
मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रबंधन सुनवाई नहीं करता। शिकायत करें तो मरीज को दिक्कत होती है। इंजेक्शन के बारे में पूछताछ करने पर कते हैं कि ऑर्डर दे दिया है। हमारे हाथ में कुछ नहीं है। इंजेक्शन आएंगे तो ममरीजों को बराकर लगाए जाएंगे। प्रबंधन को भी चिंता है।
परिजनों का कहना है कि कुछ मरीजों की हालत में सुधार आ रहा था लेकिन इंजेक्शन खत्म होने के कारण दिक्कतें हो रही हैं। परिजनों ने समय रहते प्रबंधन से इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments