गूगल गर्ल अंशिका को मिला ग्लोबल शांति सम्मान

लखनऊ। मेहनत, लगन और लगन से कुछ भी असंभव नहीं है। एक ग्रामीण स्कूल की एक छोटी बच्ची ने यह साबित कर दिया है। 6 मिनट 26 सेकेंड में देश के तमाम जिलों का नाम सुनकर इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली अंशिका मिश्रा ने एक बार फिर अपने नाम एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है.

अंशिका को इस बार ग्लोबल पीस अवॉर्ड से नवाजा गया है। पुरस्कार समारोह 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में होना था, लेकिन कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए इसका आयोजन नहीं किया गया. अब अंशिका को डाक से मेडल मोमेंटो और सर्टिफिकेट मिला है।

अंशिका ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स चैंपियंस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया आइकॉन सहित कई खिताब जीते हैं। इस प्रतिभाशाली और होनहार बेटी की उपलब्धि पर जिले के लोगों में खुशी है।

Post a Comment

0 Comments