
मैनपुरी। बिछवा थाना क्षेत्र के गांव निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह खेत से घर जा रही थी तभी गांव के बदमाशों ने उसे पकड़ लिया. उसके हाथ-पैर बांधकर दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। परिवार के सदस्यों ने खेत पर बेहोशी की हालत में पीड़िता के हाथ-पैर बंधे हुए अर्धनग्न अवस्था में पाया।
पीड़िता और उसके भाई ने मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने दबाव में 363,366 का केस दर्ज किया है। जबकि मेरी बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता के भाई ने बताया कि मेरी बहन अर्धनग्न अवस्था में खेत में मिली थी, उसके बाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस मेरी बहन को अपने साथ ले गई, मुझे मेरी बहन से मिलने नहीं दिया, तहरीर बदल दी गई.
0 Comments