दिल्ली में मानसून की दस्‍तक, झमाझम बारिश हो गयी शुरू

नई दिल्ली। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है. 

दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। लंबे इंतजार के बाद मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली में तेज बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में चिलचिलाती धूप और उमस से दिल्लीवासियों को परेशानी हो रही थी.

हालांकि बारिश के चलते दिल्ली में उमस बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून बारिश हो रही है। जिसमें पूर्वी हवाएं चल रही हैं, ऐसे में हवा में नमी बनी हुई है, यानी गर्मी से राहत मिलने की ज्यादा उम्मीद नहीं है. बारिश के बावजूद देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments