जगतार सिंह बाजवा ने शहीद सैनिक के घर पहुंच कर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए

जगतार सिंह बाजवा ने शहीद सैनिक के घर पहुंच कर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए

काशीपुर (DVNA)। संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने आज काशीपुर मैं शहीद सैनिक हिमांशु के घर पहुंच कर पुष्प अर्पित किए व शहीद के परिवार का हालचाल जाना.

शहीद के परिजनों ने बताया कि अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं आया है उन्हें अपने बेटे की शहादत का गर्व होने के साथ-साथ दुख भी है कि क्षेत्र का कोई भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि दर्द बंटाने नहीं पहुंचा।

वहीं किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने शहीद के परिवार को भरोसा दिलाया कि हर मुश्किल घड़ी में किसान मोर्चा शहीद परिवार के साथ हैं और सरकार से मांग है कि शहीद परिवार को पर्याप्त सहयोग यथाशीघ्र करना चाहिए।

सीमाओं पर डटे जवान हम सब की सुरक्षा हेतु अपनी जान निछावर कर रहे हैं हम सबको सैनिकों के ऋणी रहना चाहिए।

अज़हर मलिक

Post a Comment

0 Comments