यहां किराए पर दूल्हा लेकर लड़कियां करती हैं 'झूठी' शादी

दहेज लेने वाले लड़कों के लिए एक कहावत मशहूर है कि दूल्हा बिकता है। लेकिन क्या आपने कभी दूल्हा बेचने वाली कंपनी का नाम सुना है? अगर नहीं सुना तो हम आपको बता दें कि वियतनाम में ऐसी कई कंपनियां हैं,  जो दूल्हा बेचने का काम करती है। इतना ही नहीं कंपनिया इस बिजनेस से हर साल करोड़ों रुपए कमा रहीं हैं।

दरअसल, वियतनाम में शादियों के लिए दूल्हे और मेहमान किराए पर लेने का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर कंपनियां शादी के लिए नकली दूल्हे से लेकर रिश्तेदारों तक का अरेंजमेंट कर देती है। इसी हिसाब से  पैसे चार्ज किए जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक, एक शादी में दूल्हा-रिश्तेदारों की व्यवस्था कराने के बदले में 4 लाख रुपए लिए जाते हैं। इस नकली शादी में दूल्हे के अलावा उसके परिजन जैसे पापा-मम्मी, चाचा-चाची, अभिभावक या दोस्त का भी अरेंजमेंट कर दिया जाता है, जिसके अलग से पैसे चार्ज होते हैं। कंपनिया यहां नकली शादियों के लिए 20 से 400 तक मेहमानों का अरेंजमेंट करा रहीं है।

दरअसल, वियतनाम एक रुढ़िवादी देश है, यहां बिना शादी किए गर्भवती होना और मां बनना कलंक माना जाता है। इस वजह से वियतनाम में यह कारोबार तेजी से बढ़ने लगा है। खुद को कलंकित होने से बचाने के लोग यहां फर्जी शादियां कर रहे हैं। जिसके अरेंजमेंट के लिए कंपनियां गर्भवती की दिखावे की शादी कराने के लिए दूल्हे से लेकर मेहमानों तक को किराए पर बुला रहीं है और इसके लिए लाखों रुपए लो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments