कंटेनर में कार घुसने से 4 की मौत

फतेहपुर। प्रतापगढ़ से कानपुर लौट रही कार नेशनल हाईवे पर आधारपुर के पास कंटेनर से जा भिड़ी। कार में रेल इंजीनियर का परिवार सवार था। हादसे में रेलवे इंजीनियर और उनकी दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इंजीनियर के पिता ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। इंजीनियर की पत्नी और 4 साल के बेटे की हालत नाजुक होने पर कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

यह हादसा शनिवार की सुबह आठ बजे हुआ। बिंदकी तहसील क्षेत्र के आंवर खेड़ा गांव निवासी राम किशोर (65) का बेटा अमर सिंह (37) गोविंद नगर रेलवे स्टेशन में इंजीनियर के पद पर तैनात था। बहू नीलम (35) का प्रतापगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका है। जिसका हाल ही में प्रतापगढ़ से उन्नाव ट्रांसफर हुआ है। नीलम के साथ बेटी अनन्या (12), तन्नू (9) और अयांश (5) के साथ प्रतापगढ़ में रह रही थी। अमर, परिवार के साथ चकेरी कानपुर आवास लौट रहे थे, साथ में पिता भी थे। खड़े कंटेनर से कार के भिड़ने से परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही अमर, अनन्या व  तन्नू की मौत हो गई। नीलम और अयांश को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर से कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया।

Post a Comment

0 Comments