
कांकेर (DVNA)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार यहां के बारदेवरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 युवकों को ट्रक ने कुचल दिया।
सेना में जाने का सपना लेकर रोज सुबह उठकर मेहनत करने वाले चार युवकों को तेज रफ्तार ट्रक कुचलकर फरार हो गया. चारों कोंदागांव चौक पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों की जिंदगियां छीन लीं. बारदेवरी के रहने वाले प्रलय देहारी, रोशन राणा, पुष्पराज नाग, हितेश नाग जिनकी उम्र लगभग 16 से 18 साल की थी, उन्हें ट्रक ने कुचल दिया इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांकेर-भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया. चारों युवकों का शव सड़क पर ही पड़ा था. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपी ट्रक चालक नहीं पकड़ा जाता, तब तक शव सड़क से नहीं हटाया जाएगा.
जानकरी के अनुसार, जाम में फंसे एक बस का कंडक्टर भी हादसे का शिकार हो गया है. ड्राइवर को जाम से निकालने के लिए साइड बताते वक्त बस चालक ने अपने ही कंडक्टर को कुचल दिया. ड्राइवर बस को पीछे ले रहा था, जब ये हादसा हुआ. बस के ठीक पीछे ही कंडक्टर खड़ा था. मौके पर उसकी भी मौत हो गई।
0 Comments