यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा 24 जुलाई से प्रारंभ

दानिश उमरी
आगरा।
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने खंदारी परिसर स्थित अतिथि गृह में विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2020 - 21 की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।

24 जुलाई से परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी । यह परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी । सभी परीक्षा केंद्रों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।  परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित होंगी। परीक्षा कार्यक्रम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

आगे कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बनाई गई समिति ने परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया है । जिन महाविद्यालयों को पिछले सत्र की परीक्षा में केंद्र बनाया गया था , इस बार भी उन्हें ही केंद्र बनाया गया है। पिछले वर्ष अनुचित साधनों के प्रयोग में जिन महाविद्यालयों को दंड स्वरूप एक अथवा अधिक वर्षों के लिए डिबार कर दिया गया था , उन्हें इस वर्ष केंद्र नहीं बनाया गया है । परीक्षा केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। केंद्रों के संबंध में तथ्यात्मक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं , जिन पर विश्वविद्यालय गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निर्णय लेगा । अंत में आपने कहा कि विश्वविद्यालय संपूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय बी.ए.एम.एस. की परीक्षाओं के संबंध में हुआ। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बी.ए.एम.एस. पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में एक बैठक की , जिसमें बी.ए.एम.एस. की लंबित परीक्षाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने बताया कि बीएएमएस की वर्ष 2015-16 तक की सभी लंबित परीक्षाएं सितंबर माह में संपन्न कराई जाएंगी । बैठक में कुलपति जी ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की सर्वाधिक महत्वपूर्ण इकाई उसके छात्र होते हैं, अतएव छात्रों की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

Post a Comment

0 Comments