
लखनऊ। बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। चक्कर आने और बेचैनी होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टर्स की टीम ने कई तरह की जांच की और दवाइयां दीं।
स्थिति में सुधार होने के बाद करीब दो घंटे के भीतर उन्हें छुट्टी भी दे दी गई।
मेदांता लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ब्लड प्रेशर समेत कुछ और जांच की गई. करीब दो घंटे बाद सभी की जांच रिपोर्ट सामान्य होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
0 Comments