SBI सहित अन्य नौकरी में बिना एग्जाम बेरोजगारों को मिल रहा ऑनलाइन शानदार मौका

राकेश पाण्डेय
नई दिल्ली।
SBI में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर हैं।  SBI ने स्पेशल कैडर ऑफिसर  के तहत फायर इंजीनियर पदों  लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  उम्मीदवार  SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  इन पदों के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।

इसके अतिरिक्त उम्मीदवार सीधे इस लिंक  https://ift.tt/35TdF4x पर जाकर इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 https://ift.tt/3cX4XWH 

इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों को भरा जाना है।

इच्छुक उम्मीदवारों को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से बीई (फायर) या बी.टेक / बी.ई. (सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) या बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी (फायर) होना चाहिए या UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थान या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में समकक्ष चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया हुआ होना चाहिए।

आवेदन शुल्क-

फायर इंजीनियर पदों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750/- रु. का भुगतान करना होगा.

वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020 दिया जाएगा।

SBI Recruitment 2021 के लिए चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन योग्यता और इंटरव्यु पर आधारित होगा

Post a Comment

0 Comments