CM तीरथ सिंह रावत को अचानक दिल्ली से आया बुलावा

CM तीरथ सिंह रावत को अचानक दिल्ली से आया बुलावा

देहरादून (DVNA)। प्रदेश भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर से लौटे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अचानक दिल्ली से बुलावा आया है। बुधवार को मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम होने वाले थे. इन सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए मुख्यमंत्री बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को बीजेपी संगठन ने बुलाया है. हालांकि इसका कोई ठोस कारण नहीं बताया जा रहा है। सूत्रों का मानना है कि उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति मुख्यमंत्री से केंद्रीय नेतृत्व तय कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments