बाराबंकी (डीवीएनए)। रविवार को जिले में धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है।हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की है। पूरा मामला कुर्सी थानाक्षेत्र के एक गांव का है जहां के एक समुदाय विशेष के युवक ने दूसरे समुदाय की युवती को न केवल उसके साथ बहला फुसलाकर कर शोषण किया बल्कि धर्मांतरण कर शादी भी रचा ली और आराम से रह रहा था ।
ये मामला तब प्रकाश में आया जब जानकारी होने पर हिन्दू संगठनों ने विरोध करते हुए थाने पर पंहुचकर प्रदर्शन किया और कार्यवाई की मांग की जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।वैसे बता दें कि मामला युवती की माता पिता के संज्ञान में आने के बाद पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस मामले के दबाए हुए बैठी थी और पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर ली थी। और पुलिस अचानक एक बार फिर हरकत में तब आई जब रविवार को हिन्दू संगठन विरोध करते हुए थाने पँहुचे और मुकदमा दर्ज करवाने की बात करने लगे।वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद आराम से बैठी पुलिस जाग गई और कार्यवाई करना शुरू कर दिया।प्रभारी निरीक्षक कुर्सी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बीते दिनों कुर्सी पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज की थी।और 22 वर्षीय युवती को बरामद कर लिया था।और पुलिस तभी से शांत बैठी हुई थी लेकिन रविवार को एक बार फिर से मामला सुर्खियों मे आ गया।
0 Comments