
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विजय वडेट्टीवार ने राज्य से धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की बात कही. उन्होंने कहा था कि सरकार ने इसके लिए 5-लेवल अनलॉक प्लान तैयार किया है। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि लेवल-1 में शामिल 18 जिलों में कल से लॉकडाउन पूरी तरह से हटा लिया जाएगा.
हालांकि उनके इस बयान के बाद ठाकरे सरकार ने यू-टर्न ले लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि अलग-अलग इलाकों में स्थिति के हिसाब से पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.
0 Comments