
लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने 1 जुलाई से कुछ स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया है. 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष ट्रेन संशोधित समय के अनुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे प्रस्थान करेगी.
वहीं, 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर भूलनपुर से 12.09 बजे, वाराणसी कैंट से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी से 12.47 बजे, सारनाथ से 1 बजे और औरिहार से 1.22 बजे निकलेगी.
इसके अलावा 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 1.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 1.40 बजे, औड़िहार से 2.25 बजे, डोभी से 2.53 बजे और केराकत से 3.07 बजे छूटेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा एक जुलाई से फिर से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के रेक कंपोजिशन, चलने के दिन और स्टॉपेज यथावत रहेंगे। सभी कोच आरक्षित वर्ग के होंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानदंडों का पालन करना होगा।
0 Comments