
कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र की एक युवती पिछले दिनों मध्यप्रदेश के बिजरी गांव में रिश्तेदार के यहां गई थी, जहां पड़ोस में रहने वाले युवक मुकेश केशरवानी से उसकी पहचान थी। परिचित युवक ने एक दिन उसे अपने घर पर खाने के लिए बुलाया था। युवती उसके घर पहुंची तो वह अकेला था। उसने खाने में नशीला पदार्थ डालकर रखा था। खाना खाने के बाद युवती बेहोश हो गई। तब युवक ने दुष्कर्म किया।
पीड़िता वहां डर से चुप रही। लौटने के बाद उसने परिजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मानिकपुर चौकी में पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म का केस दर्ज किया। पुलिस की एक टीम बिजरी भेजी, जहां से आरोपी मुकेश केशरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
0 Comments