कोरोना कर्फ्यू के बाद दूसरी लहर का खौफ, तीसरी की आशंका से सहमे लोग, मंदिर खाली

प्रयागराज (DVNA)। विश्वव्यापी कोरोना संकट काल में कोरोना के दूसरी लहर के मौतों के आंकड़े व तीसरी लहर की आशंका के बीच अब लोग स्वतः बचाव के अधिकतम प्रयास कर रहे हैं जिसका परिणाम कोरोना कर्फ्यू के हटने के दो दिन बाद भी मंदिरों में श्रद्धालुओं का न पहुंचना है।

जानकारी के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज से लगभग नब्बे किमी दूर व रामायण कालीन विजेठुआ महावीरन में आज तीसरे दिन भी पूरा मन्दिर प्रांगण व मकरी कुंड में भक्त नदारद रहे।

बता दें कि विजेठुआ महावीरन वही प्रसिद्ध रामायण कालीन हनुमान जी का दिव्य मन्दिर है जहां प्रतिदिन हजारों भक्त हनुमान जी का दर्शन करते हैं।

रामायण के अनुसार यह वही स्थान है जहां पर संजीवनी बूटी लाने के लिए जाते समय हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था। संवाददाता से बात करते हुए दुकानदारों व पुजारी ने बताया कि कोरोना संकट काल के कारण भक्तों के न आने से पूरा मन्दिर परिसर खाली है।

Post a Comment

0 Comments