
लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर होती जा रही है, जिसे देखते हुए राज्य के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है.
बुधवार को राज्य के सभी जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. हालांकि, सिनेमा हॉल, मॉल और जिम पर प्रतिबंध रहेगा।
वहीं रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत होगी, लेकिन वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी. रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकेगी। रात का कर्फ्यू और सप्ताहांत का कर्फ्यू पहले की तरह लागू रहेगा।
0 Comments