शाम के कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने उतरे एएसपी, उलंघन करने वालों का किया चालान

मुरादाबाद। सरकार ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया है, प्रदेश में जहां 600 से कम कोरोना संक्रमण के मामले है उन जनपदों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कि छूट दी गई है । मुरादाबाद जनपद में 600 से कम कोरोना एक्टिव केस हैं, लिहाज यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक बाजार खोलने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं, उसके बाद रात्रि कर्फ्यू लागू हो जाता है, तय समय सीमा पर बाजार खोलने और बंद करने को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन व्यापारियों से लगातार अपील कर रहा है। वही शाम 7 बजे के बाद बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को भी पुलिस आगाह कर रही है और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस वैधानिक कार्यवाही भी कर रही है।
इसी के तहत एएसपी अनिल यादव ने शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र राम गंगा विहार में पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकालकर तय समय सीमा पर दुकान खोलने और बंद करने को लेकर दुकानदारों से लाउडस्पीकर के ज़रिए अपील की, जहां सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों और दुकानदारो का कोरोना कर्फ्यू का उलंघन करने पर चालान भी किया।

Post a Comment

0 Comments