ज्वेलरी शोरूम से दो करोड़ रुपए के गहने चोरी, स्टॉक मैनेजर गिरफ्तार

ज्वेलरी शोरूम से दो करोड़ रुपए के गहने चोरी, स्टॉक मैनेजर गिरफ्तार

जयपुर (डीवीएनए)। ज्वैलरी शोरूम में दो करोड़ रुपए की ज्वैलरी चुराने के मामले में विधायकपुरी थाना पुलिस ने शोरूम में कार्यरत स्टॉक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
SHO राजेश गौतम ने बताया कि 2 करोड रुपए की ज्वेलरी चोरी के मामले में आरोपित अश्वनी जैन निवासी प्रतापनगर को गिरफ्तार किया गया है। एमआई रोड स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में आरोपित स्टॉक मैनेजर था। शोरूम मालिक ने जब स्टॉक चैक किया तो उसमें गड़बड़ी पाई गई, इसके बाद मंगलवार को आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने पिछले एक वर्ष में शोरूम से ज्वैलरी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। सामने आया है कि चोरी की ज्वैलरी पर उसने मुथुट और रूपिक गोल्ड फाइनेंस से 1.50 करोड़ रुपए का लोन लिया। लोन लेकर उन रुपयो को क्रिकेट सट्टे में लगा दिया।म देना स्वीकार किया। सामने आया है कि चोरी की ज्वैलरी पर उसने मुथुट और रूपिक गोल्ड फाइनेंस से 1.50 करोड़ रुपए का लोन लिया। लोन लेकर उन रुपयो को क्रिकेट सट्टे में लगा दिया।

Post a Comment

0 Comments