नैनीताल तक थी मुरादाबाद के थाने की हद!

नैनीताल तक थी मुरादाबाद के थाने की हद!

नैनीताल/मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद के मुगलपुरा थाने की हद कभी नैनीताल तक हुआ करती थी। जी हां यह सच है।

थाना मुगलपुरा मुरादाबाद का सबसे पुराना थाना है। मुरादाबाद के शुरूआती दौर की बात करें तो यह महज एक चौकी हुआ करती थी।

नैनीताल तक थी मुरादाबाद के थाने की हद!

इतिहासकारों के मुताबिक मुगल शासन के वक्त दो चौकियां दमदमा कोठी और मुगलपुरा थाने का नाम सामने आता है। जानकारी के मुताबिक नैनीताल के तल्लीताल और मल्लीताल मुगलपुरा थाने के अंर्तगत आते थे। पुलिस कर्मी जब गश्त करने के लिए जाते थे तो हफ्तों में वापस आते थे।

Post a Comment

0 Comments