स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम घोषित

स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम घोषित

दतिया (डीवीएनए)। स्वाशासी प्रणाली के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में नियमित रूप से अध्ययनतर भूतपूर्व एवं एटीकेटी प्राप्त छात्र, छात्राओं के लिए ऑपिन बुक पद्धति के अंतर्गत महाविद्यालय की बेवसाईट पर पेपर अपलोड़ व महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिकायें जमा करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
महाविद्यालय की बेवसाईट पर पेपर अपलोड एवं उत्तर पुस्तकायें जमा करने का कार्यक्रम अनुसार बीकॉम थर्ड ईयर के 14 जून 2021 को पेपर अपलोड होंगे और महाविद्यालय में उत्तर पुस्तकायें 21 व 22 जून 2021 को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक तक जमा की की जायेगी। इसी प्रकार बीएससी थर्ड ईयर बॉयलॉली, मैथ्स के पेपर 15 जून को बेवसाईट पर अपलोड होंगे और उत्तर पुस्तकायें 23 व 24 जून को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक, बीए थर्ड ईयर के पेपर 16 जून 2021 को अपलोड होंगे और 25 एवं 26 जून 2021 को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक जमा किए जायेंगेे।एमए, एमकॉम, एमएससी फोर्थ सेमेस्टर के पेपर 18 जून 2021 को बेवसाईड पर अपलोड होंगे और उत्तर पुस्तकायें 28 एवं 29 जून 2021 को देापहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक जमा की जायेगी।
परीक्षार्थी विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम, उत्तर पुस्तिका का प्रथम पृष्ठ का प्रारूप एवं विभिन्न निर्देश महाविद्यालय की बेवसाईट पर एवं सूचना पटल पर देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments