दो बिहारी शिक्षकों ने सैकड़ों गरीब स्टूडेंट्स का इस तरह बदला जीवन!

दो बिहारी शिक्षकों ने सैकड़ों गरीब स्टूडेंट्स का इस तरह बदला जीवन!

पटना। बिहार के पटना जिले में रहने वाले शिक्षक आनंद कुमार न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बीच चर्चित नाम हैं। इनका ‘सुपर 30’ प्रोग्राम विश्व प्रसिद्ध है। इसके तहत वे आईआईटी- जेईई के लिए ऐसे 30 मेहनती छात्रों को चुनते हैं, जो बेहद गरीब परिवार से हों। अभी तक उनके पढ़ाए 480 छात्रों में से 422 अबतक आईआईटियन और एनआईटीयन बन चुके हैं।

आनंद कुमार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उनपर बायोपिक फिल्म के अलावा डिस्कवरी चैनल भी उनपर डॉक्युमेंट्री बना चुका है। उन्हें विश्व प्रसिद्ध मेसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हार्वर्ड युनिवर्सिटी से भी व्याख्यान का न्योता मिल चुका है।

दूसरी तरफ बिहार के आरके श्रीवास्तव ने मैथेमैटिक्स गुरू बन सैकड़ों निर्धन परिवार के स्टूडेंट्स के सपने को पंख लगाए हैं। विदेशों में भी इन बिहारी शिक्षकों के पढ़ाने के तरीकों को पसंद किया जाता है। आरके श्रीवास्तव सिर्फ 1 रुपया गुरु दक्षिणा लेकर गणित का गुर सिखाते हैं अभी तक 540 स्टूडेंट्स को इंजीनियर बना उनके सपने को पंख लगा चुके हैं।

इसके अलावा सैकड़ों आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ में सफलता दिला चुके हैं आरके श्रीवास्तव का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ ऑफ़ रिकॉर्डस लंदन, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments