बीजेपी नेता ने कहा- अब भारत में भी एक बच्चे का कानून सख्ती से लागू हो!

पटना। भाजपा के संस्थापक सदस्य  एवं  पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि अभी जनसंख्या नियंत्रण पर चारों ओर बहुत बात चल रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार तो एक विधेयक भी लाने जा रही है। बाकी राज्य सरकारों को भी ऐसा ही सोचना चाहिए। मैं तो समझता हूँ कि संसद में केन्द्रीय विधेयक आना चाहिए। एक जमाना था कि जब हम जितने मर्जी बच्चे पैदा करते थे। 

धरती पर साधन भी उपलब्ध थे। खाने पीने की दिक्कत नहीं थी। हवा की दिक्कत नहीं थी। पानी की दिक्कत नहीं थी। मैं स्वयं चार भाई और चार बहन था। यानि हमारे माता-पिता ने आठ बच्चे पैदा किये। जब मेरा जमाना आया तो देश में हम दो हमारे दो का नारा लगा । कई लोगों ने इस नारे की कदर की, चिंता भी की। जैसे कि मेरा भी एक ही बेटा और एक ही बेटी है। 

लेकिन बहुतों ने इसकी चिंता तक नहीं की। वो क्रिकेट का टीम पैदा करने लग गये। यह सब बंद होना चाहिए और सख्ती से बंद होना चाहिए। अब जमाना यह आ गया है कि हम चीन की तरह दो पति पत्नी मिलकर एक ही बच्चा पैदा करें। बेटा-बेटी एक समान I अगले पचास वर्षों तक तो कम से कम यही होना चाहिए जब तक कि जनसंख्या घटने न लगेI 

Post a Comment

0 Comments